KORBA : सेवानिवृत्ति पर प्राचार्य को दी गई भावभीनी विदाई 

कोरबा, 02 जून I सेवानिवृत्ति अपनी रुचि के अनुसार स्वतंत्र रूप से अधिक जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने का अवसर प्रदान करती है यह लंबे शासकीय सेवा के दौरान विभिन्न कार्यों से मिले अनुभव को समाज हित में आधिकारिक प्रयोग कर लोगों को अपनी ऊर्जा से प्रेरित व प्रभावित करने का स्वर्णिम अवसर देता है उक्त उद्गार 31 मई को 37 वर्ष 5 माह की शैक्षणिक सेवा पूर्ण करने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तूमान के प्राचार्य पुरुषोत्तम पटेल के सेवानिवृत्ति पर राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक वाय के तिवारी द्वारा प्रकट करते हुए शाल, श्रीफल तथा अभिनंदन पत्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।

अविभाजित मध्यप्रदेश के बिलासपुर जिले के सक्ति तहसील के पिछड़ी वनांचल गांव घुइचुवां में जन्म लेकर गांव के पहले स्नातकोत्तर छात्र बनने का सौभाग्य प्राप्त किया 15 दिसंबर 1987 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेहरचुवा में व्याख्याता अंग्रेजी के पद पर नियुक्त हुए तथा 21 वर्षों तक बेहरचुवा, छुरी,तूमान में एक कर्मनिष्ठ शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दी। 7 जून 2008 को हायर सेकंडरी विद्यालय तुमान में प्राचार्य के पद पर नियुक्त होकर विद्यालय को नई व विशिष्ट पहचान दी 16 वर्षों के कार्यकाल में छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक व शैक्षणिक क्षेत्र में अनेक उपलब्धियां हासिल की इनके विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इंजीनियरिंग, मेडिकल तथा नर्सिंग जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की स्काउटिंग में अनेकों स्काउट गाइड ने राज्यपाल , राष्ट्रपति पुरस्कार राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम में शामिल हुए,खेलकूद, विज्ञान प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि में उल्लेखनीय कार्य करते हुए विद्यालय को राज्य स्तर पर बेस्ट इको क्लब के रूप में सम्मानित दिलाया।

विद्यालय परिसर को हरीतिमा से आच्छादित कर नई पहचान प्रदान की तथा जन सहयोग व स्वयं के व्यय से परिसर में बृहद सांस्कृतिक मंच तथा स्वामी विवेकानंद, गायत्री माता, सरस्वती माता, भारत माता तथा छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापित कर मंदिर का निर्माण किया। आपके छात्र को भारत सरकार के द्वारा डॉ अंबेडकर नेशनल मेरिट अवार्ड के लिए चयनित कर ₹60000 नगद तथा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों में प्राचार्य पटेल की विशेष अभिरुचि होती थी स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति, जल संरक्षण, मतदाता जागरूकता, स्वास्थ्य शिविर तथा स्थाई निर्माण कार्य कर ग्रामवासियों को एन एस एस से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती थी । उनके योगदान के कारण ही तुमान विद्यालय को राज्य स्तर पर श्रेष्ठ रासेयो इकाई तथा विभिन्न वर्षो में उनके 04 स्वयंसेवकों राज्य स्तर पर श्रेष्ठ स्वयंसेवक का पुरस्कार प्रदान किया गया। श्री पटेल प्राचार्य को शिक्षा विभाग द्वारा 5 सितम्बर 2019 को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण से सम्मानित किया गया ।


सेवानिवृत्ति पर आयोजित समारोह में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक वाय के तिवारी ने उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए श्री पटेल को एक उदार, समर्पित, कर्तव्यनिष्ठ, जुझारू, उत्साही शिक्षक तथा योग्य प्रशासक मानते हुए उनके सम्मान में अभिनंदन पत्र का वाचन किया तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोढ़ी के कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र साहू, सेवानिवृत्ति प्राचार्य एस एस तोमर, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबा के प्राचार्य विवेक लांडे के साथ मिलकर शाल, श्रीफल, हिमाचली टोपी पहनाकर अभिनंदन पत्र भेंट कर प्राचार्य पटेल का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उनके मित्र तथा पूर्व प्राचार्य कृष्ण मुरारी यादव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्याहीमुड़ी के प्राचार्य डॉ श्रीमती फरहाना अली, घुड़देवा के प्राचार्य श्रीमती जय श्री माहुलीकर पोड़ी उपरोड़ा तुमान के प्राचार्य कामता प्रसाद जायसवाल, पीडिया स्कूल के प्राचार्य अशोक नायक, मरवाही विद्यालय के प्राचार्य अजय वर्मा, विभिन विद्यालय के शिक्षक कर्मचारी तथा क्षेत्र के शिक्षाविद ,ग्रामीण प्रतिनिधि, परिवार के सदस्य, ग्राम तूमान के सैकड़ो ग्रामवासी , बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय के रासेयो स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने प्राचार्य के प्रति अपना सम्मान व अनुराग प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के उच्च श्रेणी शिक्षक अनिल निर्मलकर के द्वारा किया गया। प्राचार्य पटेल ने सभी अतिथियों व अभ्यगतों को अपनी ओर से स्मृति चिन्ह बैठकर सम्मानित किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]