अब EPFO के सदस्य अपने नाम, जन्मतिथि, पता जैसे महत्वपूर्ण जानकारी में सुधार या बदलाव ऑनलाइन कर सकते हैं! EPFO ने अपनी वेबसाइट पर एक नया सॉफ्टवेयर फंक्शन शुरू किया है जिसकी मदद से सदस्य अपने प्रोफाइल में सुधार या बदलाव कर सकते हैं.
EPFO के मुताबिक, इस नए सिस्टम के माध्यम से सदस्य नाम, लिंग, जन्म तिथि, माता-पिता का नाम, वैवाहिक स्थिति, राष्ट्रीयता और आधार नंबर में बदलाव या सुधार कर सकते हैं-
ऐसे करें करेक्शन
- सबसे पहले EPFO की वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं.
- “सर्विस” सेक्शन में “कर्मचारियों के लिए” टैब पर क्लिक करें.
- फिर “सदस्य UAN/ऑनलाइन सर्विस” पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना “UAN”, “पासवर्ड” और “कैप्चा” डालकर लॉग इन करना होगा.
- आपका EPF अकाउंट पेज खुल जाएगा.
- ऊपर बायें पैनल में “मैनेज” टैब पर क्लिक करें और फिर “संयुक्त घोषणा” (Joint Declaration) पर क्लिक करें.
- जिस “सदस्य आईडी” में आप बदलाव करना चाहते हैं, उसे चुनें।.
- यहां आपको अपने बदलाव के साथ ज़रूरी दस्तावेज़ अटैच करने होंगे.
- अपना रिक्वेस्ट सबमिट करें.
नौकरी दाताओं के लिए कदम:
- नौकरी दाता को अपना “नौकरी दाता आईडी” डालकर लॉग इन करना होगा.
- “सदस्य” टैब पर जाएं.
- “संयुक्त घोषणा” बदलाव रिक्वेस्ट का विकल्प चुनें.
- नौकरी दाता अपने रिकॉर्ड की जांच करेंगे और रिक्वेस्ट को स्वीकृत या अस्वीकृत करेंगे.
- एक बार नौकरी दाता रिक्वेस्ट को स्वीकृत कर देते हैं, तो यह EPFO को भेज दी जाएगी.
क्यों है यह महत्वपूर्ण?
EPFO के रिकॉर्ड में सही जानकारी होना ज़रूरी है ताकि सदस्यों को समय पर और बिना किसी दिक्कत के उनकी PF रकम मिल सके. यह भविष्य में किसी भी गलत भुगतान या धोखाधड़ी को रोकने में मदद करेगा.
यह नया सिस्टम EPFO के सदस्यों के लिए बहुत कारगर साबित हो रहा है. अब तक लगभग 40,000 रिक्वेस्ट को EPFO के फील्ड ऑफिस ने स्वीकृत कर लिया है और 2.75 लाख से ज़्यादा रिक्वेस्ट नौकरी दाताओं के पास पेंडिंग हैं. अब सदस्य बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन ही अपना PF डेटा अपडेट कर सकते हैं. यह एक बड़ा सुधार है जो EPFO के सदस्यों के लिए बहुत फायदेमंद है.
[metaslider id="347522"]