छत्तीसगढ़ : सुमित बाजार के मैनेजर के खिलाफ उनके ही कर्मचारी महिला ने थाने में मारपीट एवं गाली गलौज करने की दर्ज कराई FIR


बेमेतरा, 01 मई । पीड़िता पूजा साहू ने मीडिया से बात करते हुए बताई कि विगत 4 वर्षों से सुमित बाजार में काम कर रही है, लगातार यहाँ के मैनेजर के द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार कर हमेशा प्रताड़ित किया जा रहा था, शुक्रवार शाम भी उनके द्वारा खरीखोटी सुनाया गया, जिसके विरोध करने पर सबके सामने तप्पड़ मारकर उन्हें जबरन खिंचकर किचन में बंद कर मारपीट किया गया, जिसके बाद कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई है, और कार्यवाही की मांग किये है।

Oplus_0

वही बताया कि सामान बेचने दबाव बनाया जाता है, बोलने पर टारगेट पूरा नही होने पर आत्महत्या लो, नस काटने जैसे बातें बोलकर उन्हें आत्महत्या करने प्रेरित किया जाता है। वहीं कोतवाली पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने की बात कही है, वही आरोपी मैनेजर को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।

इस संबंध में बेमेतरा टी आई चंद्रशेखर वर्मा ने बताया कि पीड़िता के रिपोर्ट पर 294 506 एवं 323 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]