नई दिल्ली, 1 जून 2024। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने में अब अधिक समय नहीं बचा है और इस मेगा इवेंट के पहले एडिशन को अपने नाम करने वाली भारतीय टीम भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में अमेरिका पहुंच चुकी है। पहली बार टीम इंडिया न्यूयॉर्क के मैदान पर कोई मुकाबला खेलेगी, जिसमें उसे अपने ग्रुप स्टेज के 3 मैच इस नसाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलने हैं। ऐसे में वहां के हालात को समझने के लिए भारतीय टीम को एक प्रैक्टिस मैच भी खेलने का मौका मिला है जो उसे बांग्लादेश के खिलाफ एक जून को इसी मैदान पर खेलना है।
भारतीय टीम इस बार टी20 वल्र्ड कप में जहां अपने ग्रुप स्टेज के मुकाबले अमेरिका में खेलेगी तो वहीं यदि टीम सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर जाती है तो उसे अगले सभी मैच वेस्टइंडीज में खेलने होंगे। टी20 वल्र्ड कप 2024 में भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले प्रैक्टिस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से किया जाएगा।
[metaslider id="347522"]