पुलिस लाईन जांजगीर में पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के लिए कोविड केयर सेंटर का हुआ शुभारंभ

जांजगीर 11 मई (वेदांत समाचार) जिले में कई पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के लगातार संक्रमित होने के बाद उन्हें व उनके परिजनों को उपचार प्रदान करने के लिए पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर के प्रयास से जिले के रक्षित केन्द्र में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। प्रारंभिक तौर पर इस कोविड केयर सेंटर में 10 आक्सीजनयुक्त बेड, 10 सामान्य बिस्तर होंगे जहाॅ पुलिसकर्मी व उनके परिजन स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे तथा इनके उपचार के लिए डॉक्टर व मेडिकल टीम तथा जरूरी इंस्ट्रूमेंट्स उपलब्ध करवाया गया है।

जिले के पुलिस अधिकारी अधिकारी व कर्मचारीगण पिछले साल हुए लॉकडाउन के बाद से ही लगातार सड़को में उतर कर फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कार्य कर रहे हैं तथा इस दौरान वे लगातार संक्रमित भी हो रहे हैं औऱ यही हाल पुलिस कर्मियों के परिजनों का भी उनसे संपर्क में आने के कारण हो रहा है। इन सब परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर द्वारा जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों से परामर्श कर पुलिस लाईन जांजगीर में ही कोविड हॉस्पिटल तैयार कराया गया है। आने वाले दिनों में आवश्यकता व संसाधनों की उपलब्धता अनुसार इसका विस्तार भी किया जा सकेगा।