CG NEWS : शवों को सुरक्षित रखने के लए निःशुल्क डेथ बाडी फ्रीजर की व्यवस्था

बीजापुर. बीजापुर जिलें में शवों को सुरक्षित रखने के लिए कलेक्टर अनुराग पाण्डेय द्वारा बीजापुर नगर पालिका में 03 नग, नगर पंचायत भैरमगढ़ एवं भोपालपटनम में 01-01 नग डेथ बॉडी फ्रीजर उपलब्ध कराया गया है। इस फ्रीजर उपयोग मृत व्यक्ति के परिजनों के इंतजार में अंत्येष्ठि कार्यक्रम में देरी अथवा अन्य कारणों से तत्काल अंत्येष्टि संभव नहीं होने की दशा में परिजन इसका निःशुल्क उपयोग शव को सुरक्षित रखने में कर सकेगें। उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा इस तरह की व्यवस्था पहली बार किया गया है, फ्रीजर की कमी और उनकी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आम नागरिकों के हित में भी सुगमतापूर्वक यह सुविधा उपलब्ध रहेगा।

कलेक्टर की इस सवेंदनशील पहल से अब शव को अधिक समय तक भी सुरक्षित रखा जा सकेगा। यह पूर्ण रूप से निःशुल्क प्रदाय किया जाएगा। शव फ्रीजर की आवश्यकता होने पर संबंधित परिजन अपने-अपने नगरीय क्षेत्रों के सीएमओ अथवा कार्यालय नरगपालिका बीजापुर, नगर पंचायत भोपालपटनम एवं भैरमगढ़ में संपर्क कर सकते है, बॉडी फ्रीजर के परिवहन की व्यवस्था संबंधित परिजनो की होगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]