T 20 वर्ल्ड कप : विश्व कप से पहले ICC रैंकिंग में भारत शीर्ष पर पहुंचा, दो बार की चैंपियन WI चौथे स्थान पर

नईदिल्ली,30 मई 2024 : टी20 विश्व कप 2024 से पहले टीम इंडिया ने पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। भारत के खाते में 264 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं। वहीं, दो बार खिताब पर कब्जा जमा चुकी वेस्टइंडीज चौथे स्थान पर पहुंच गई है। 2021 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 257 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, गत चैंपियन इंग्लैंड 254 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

दक्षिण अफ्रीका सातवें स्थान पर खिसक गया है। वहीं, न्यूजीलैंड के 250 अंक हैं जबकि पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका दोनों के 244 अंक हैं। पाकिस्तान दशमलव की गणना में दक्षिण अफ्रीका से आगे है। वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने दो जून में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ टूर्नामेंट का आगाज करने से पहले घरेलू श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसका अब उन्हें रैंकिंग में फायदा मिला।

भारतीय टीम पांच जून को शुरू करेगी अपना अभियान
भारत अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क स्टेडियम में करेगा। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे बहुप्रतीक्षित ब्लॉकबस्टर मैच नौ जून को होगा। इसके बाद टीम ग्रुप ए में टूर्नामेंट के सह-मेजबान अमेरिका (12 जून) और कनाडा (15 जून) से खेलेगी। टूर्नामेंट में भारत का लक्ष्य आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करना होगा।

टीम इंडिया ने पिछली बार 2013 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी। तब से भारत 2023 में वनडे विश्व कप के फाइनल, 2015 और 2019 में वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल, 2021 और 2023 में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल, 2014 में टी20 विश्व कप के फाइनल, 2016 और 2022 में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है, लेकिन आईसीसी ट्रॉफी जीतने में नाकाम रहा है।