Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा जारी है. इस बीच देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी हर दिन बदल रही हैं. मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम बढ़ गए. इस दौरान डब्ल्यूटीआई की कीमत 1.52 प्रतिशत यानी 1.18 डॉलर चढ़कर 78.90 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया तो वहीं ब्रेंट क्रूड के दाम 0.24 फीसदी यानी 0.20 डॉलर बढ़कर 83.30 डॉलर प्रति बैरल हो गए. इसी के साथ देश के प्रमुख चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नऊ को छोड़कर ज्यादातर शहरों में ईंधन के बाद बदल गए.
इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
मंलवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमत क्रमशः 29-33 पैसे चढ़कर 94.94 और 88.08 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गईं. जबकि अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम 25-28 पैसे चढ़कर 95.02 और 88.15 रुपये लीटर हो गए हैं. राजस्थान के अजमेर में पेट्रोल-डीजल 18-15 पैसे महंगा होकर 104.87 और 90.34 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. राजसमंद में पेट्रोल 39 पैसे महंगा होकर 105.68 और डीजल 35 पैसे चढ़कर 91.08 रुपये लीटर मिल रहा है.
उदयपुर में पेट्रोल-डीजल 16-15 पैसे चढ़कर 105.83 और 91.22 रुपये लीटर बिक रहा है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पेट्रोल-डीजल 6-6 पैसे महंगा होकर 106.46 और 91.84 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि रतलाम में पेट्रोल-डीजल 30-27 पैसे महंगा होकर 106.62 और 91.99 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. महाराष्ट्र के वर्धा में पेट्रोल-डीजल के दाम 45-43 पैसे चढ़कर 104.89 और 91.42 रुपये लीटर पर पहुंच गए हैं.
यहां कम हुईं तेल की कीमतें
वहीं यूपी के सोनभद्र में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम 24-24 पैसे गिरकर क्रमशः 95.30 और 88.47 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. जबकि वाराणसी में पेट्रोल 7 पैसे सस्ता होकर 94.85 और डीजल 8 पैसे गिरकर 88.00 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. गोरखपुर में पेट्रोल-डीजल 18-20 पैसे सस्ता होकर 94.84 और 87.98 रुपये लीटर पर आ गया है. जबकि प्रयागराज में पेट्रोल 57 पैसे सस्ता होकर 94.61 और डीजल 62 पैसे गिरकर 87.73 रुपये लीटर बिक रहा है.
आगरा में पेट्रोल के दाम 7 पैसे गिरकर 94.42 और डीजल 8 पैसे सस्ता होकर 87.47 रुपये लीटर बिक रहा है. महाराष्ट्र के लातूर में पेट्रोल 10 पैसे सस्ता होकर 105.19 और डीजल 10 पैसे गिरकर 91.10 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार के बक्सर में पेट्रोल 28 पैसे सस्ता होकर 106.38 और डीजल 26 पैसे गिरकर 93.17 रुपये लीटर मिल रहा है. कैमूर में तेल की कीमत 56-53 पैसे कम होकर 106.56 और 93.43 रुपये लीटर पर आ गई है.
देश के चारों महानगरों में ईंधन के दाम –
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 94.72 | 87.62 |
मुंबई | 104.21 | 92.15 |
कोलकाता | 103.94 | 90.76 |
चेन्नई | 100.75 | 92.34 |
[metaslider id="347522"]