कोलकाता: देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के बीच 1 जून को I.N.D.I.A ब्लॉक की मीटिंग होने जा रही है. विपक्षी गठबंधन की इस अहम मीटिंग में टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं होगी. इस संबंध में पहले कहा जा रहा था कि ममता बनर्जी नाराजगी के चलते इस मीटिंग में शामिल नहीं हो रही हैं लेकिन अब खुद ममता बनर्जी ने इन कयासों पर विराम लगा दिया है. ममता बनर्जी ने एक सभा को संबोधित करते हुए बताया कि वह इंडिया ब्लॉक की बैठक में क्यों शामिल नहीं हो रही हैं.
टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “INDIA ब्लॉक की टीम 1 जून को एक बैठक कर रही है. मैंने उनसे कहा है कि मैं इसमें शामिल नहीं हो सकती क्योंकि उसी दिन पश्चिम बंगाल की 10 सीटों पर चुनाव है. पंजाब, बिहार और पंजाब यूपी में भी 1 जून को चुनाव हैं. एक तरफ चक्रवात है, दूसरी तरफ चुनाव है – अभी मुझे चक्रवात से राहत के लिए काम करना है.’
1 जून की बैठक में TMC नहीं होगी शामिल
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि इस पर मैंने उनसे कहा कि मैं इस मीटिंग में शामिल नहीं हो सकती क्योंकि हमारे यहां अभी भी कुछ अन्य राज्यों की तरह चुनाव होंगे. मैं एक तरफ चक्रवात और रिलीफ सेंटर और दूसरी तरफ चुनाव हो रहे हैं, निपट रही हूं. ऐसे में मैं कैसे जा सकती हूं? मेरी प्राथमिकता लोगों के लिए राहत सुनिश्चित करना है. मैं यहां एक मीटिंग कर रही हूं लेकिन मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष ने बुलाई बैठक
बता दें कि INDIA ब्लॉक की यह अहम मीटिंग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुलाई है. यह मीटिंग 1 जून को रखी गई है. ये मीटिंग मौजूदा लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग के दिन ही रखी गई है.
[metaslider id="347522"]