नई दिल्ली, 27 मई 2024। भारतीय स्टार पीवी सिंधु को मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले साल अक्टूबर में घुटने की चोट से उबरने के बाद ओलंपिक में रजत और कांस्य पदक जीत चुकी सिंधू का रिटर्न पहले की तरह नहीं रहा है और वह कई करीबी मुकाबले वह हार गई हैं। इस बार भी उनके साथ ऐसा ही हुआ है। पहला गेम जीतने के बाद भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पिछली बार वह 2022 सिंगापुर ओपन में खिताब जीती थीं। तब से ही उनका खिताबी का सूखा बरकरार है।
पीवी सिंधु को एक घंटे 19 मिनट तक चले फाइनल मैच में चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी वांग झी यी से हार मिली। पीवी सिंधु ने फाइनल में अच्छी शुरुआत की थी और पहला गेम 21-16 से अपने नाम किया। लेकिन इसके बाद वांग झी यी ने शानदार वापसी की और पीवी सिंधु को इस फाइनल मैच में हरा दिया। वांग झी यी ने दूसरा गेम 21-5 से जीता। इसके बाद वांग झी यी ने तीसरे गेम में पीवी सिंधु को 21-16 से हरा दिया।
[metaslider id="347522"]