KORBA NEWS : कटघोरा में जल के लिए भारी जद्दोजहद बायपास पार कर लाना होता है पीने-पानी, तरस रहे है लोग…

कटघोरा, 26 मई I एक तरफ भीषण गर्मी तो दूसरी तरफ पानी की एक एक बूंद के लिए कई किलोमीटर का सफर. यह कोरबा के कटघोरा के लोगों की कहानी है. जो पानी के लिए घंटों यात्रा करने को मजबूर हैं. उसके बावजूद भी उन्हें पीने के लिए साफ जल नसीब नहीं हो रहा. दूसरी तरफ सिस्टम इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने की बजाय सिर्फ अपनी ढपली अपना राग अलाप रहा है. ताजा मामला जिले के कटघोरा क्षेत्र में लोग पानी के लिए लोग तरस रहे है. कटघोरा के महेशपुर की जनता को पानी के लिए काफी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. बायपास पार कर पीने का पानी लाना होता है.

नगर पालिका परिषद कटघोरा का वार्ड 07 महेशपुर रानी लक्ष्मीबाई नगर एक ऐसा वार्ड है जहां जनता को पीने का पानी तक नसीब नही है जनता को पानी के लिए जोखिम भरे बायपास को पार कर ग्राम पंचायत रामपुर स्थित कुएं से पानी लाना पड़ता है. यह कार्य जनता के लिए बेहद चुनोती पूर्ण होता है।जहाँ कभी भी बड़ा हादसा होने की सम्भवना बनी रहती है।फिर भी यहां की जनता इस चुनोती को स्वीकार कर पानी के लिए जद्दोजहद करती है। दरअसल इस वार्ड में पानी का स्रोत नही है जिस कारण यहां नगर पालिका प्रशासन भी फेल है।

हालांकि नगर पालिका द्वारा वार्ड में कई बार पानी के लिए बोर करवाया गया है लेकिन वे पानी नही उगल पाए,जिस कारण यहां की जनता को पानी के लिए आधा किलोमीटर दूर स्थित कुएं से पानी लाना पड़ता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]