बेंगलुरु, 24 मई 2024 । लो वोल्टेज इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स का ग्लोबल लीडर, डेलिक्सी इलेक्ट्रिक पॉवर इलेक्ट्रिकल और लाइटिंग के 10वें इंटरनेशनल एक्सहिबिशन- एलासिया 2024 (ELASIA 2024) में हिस्सा ले रहा है। उक्त एक्सहिबिशन का आयोजन बेंगलुरु इंटरनेशनल एक्सहिबिशन सेंटर में किया जा रहा है, जो कि 24 से 26 मई तक चलेगा।
डेलिक्सी इलेक्ट्रिक को वर्ष 2023 में भारत में लॉन्च किया गया था। एलासिया 2024 में यह अपने उन्नत पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन और इंडस्ट्रियल कंट्रोल प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित करेगा। ब्रैंड के पास 1,400 पेटेंट्स, तीन अत्याधुनिक लैबोरेट्रीज़ और चीन में पाँच रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर्स हैं, जो 60 से अधिक इंडस्ट्रीज़ के विकास में योगदान देते हैं।
एलासिया 2024 में डेलिक्सी इलेक्ट्रिक की भागीदारी, भारत में इसकी उपस्थिति का विस्तार करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। एक्सहिबिशन में शामिल व्यक्तियों को ब्रैंड की रेंज से अवगत होने का मौका मिलेगा, जिन्हें अत्याधुनिक स्मार्ट और कार्बन-तटस्थ सुविधाओं से निर्मित किया गया है। साथ ही, ब्रैंड अपने विविध पोर्टफोलियो को भी प्रदर्शित करेगा, जिसे इस उद्देश्य से तैयार किया गया है कि वह पैनल बिल्डर्स, ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (ओईएम) और रेसिडेंशियल व कमर्शियल डेवलपर्स की सभी जरूरतों को पूरा करे। यह डेलिक्सी इलेक्ट्रिक की क्षमता को उजागर करता है, जो एप्लीकेशंस की सम्पूर्ण रेंज के लिए उच्च गुणवत्ता वाले समाधान प्रदान करने पर आधारित है।
एलासिया 2024 में ब्रैंड की भागीदारी के बारे में बात करते हुए, विभा थुसु, ओवरसीज़ मार्केटिंग और कम्युनिकेशन लीडर, डेलिक्सी इलेक्ट्रिक, ने कहा, “अपने मजबूत पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन और इंडस्ट्रियल कंट्रोल पोर्टफोलियो के माध्यम से, डेलिक्सी इलेक्ट्रिक में हम प्रतिस्पर्धा के इस दौर में व्यवसायों को आगे बढ़ाने में योगदान देने के लिए समर्पित हैं। एलासिया 2024 के साथ हमारा जुड़ाव भारत के विकास पथ पर एक विश्वसनीय भागीदार बनने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
एलासिया 2024 से डेलिक्सी इलेक्ट्रिक के जुड़ाव को इसके अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में और भी अधिक मजबूती मिली है। इससे एक्सहिबिशन में उपस्थित लोगों को ब्रैंड के प्रोडक्ट्स और सर्विसेस से अवगत होने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही, ब्रैंड भारत की इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स इंडस्ट्री में खुद को प्रमुख कंपनी के रूप में स्थापित करेगा।
डेलिक्सी इलेक्ट्रिक ने इसकी नवीनतम सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट के तहत प्रभावी परिणामों पर प्रकाश डाला है। ब्रैंड अपनी वैल्यू चैन में, 30% से अधिक हरित ऊर्जा और मैन्युफैक्चरिंग के दौरान 88.3% हरित सामग्री का इस्तेमाल करता है। इससे प्रत्यक्ष रूप से ब्रैंड की नेट जीरो प्रतिबद्धता को बढ़ावा मिला है। डेलिक्सी इलेक्ट्रिक को उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स पेश करने के लिए जाना जाता है। ऐसे में, एक समर्पित टीम के विविध पोर्टफोलियो के साथ, ब्रैंड अपने ग्राहकों को स्थायी रूप से प्रभावित करने और भारत के निरंतर विकास में योगदान देने के लिए दृढ़ता से तत्पर है।
[metaslider id="347522"]