सुकमा, 24 मई 2024। कलेक्टर हरिस. एस के निर्देश पर जिले में 22 मई से समर कैंप प्रारंभ हो चुका है। इसके लिए पिछले दिन जिला पंचायत सभा कक्ष में जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में दिए निर्देश पर सुकमा जिलें के विभिन्न स्कूलों में समर कैंप प्रारंभ की गई।
इसी क्रम में आज जिला शिक्षा अधिकारी जी आर मंडावी ने समर कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने निलावरम समर कैंप में चित्रकला और मेहंदी। गोल्लागुडा कुड़मेलपरा समर कैंप में चित्रकला, मेहंदी, क्राफ्ट, डांस कबाड़ से जुगाड। हाई स्कूल मुरर्तोंडा समर कैंप में चित्रकला ,कस्तूरबा गांधी आश्रम में संचालित सुकमा मे रंगोली और मेहंदी। संकुल का समर कैंप, शबरीनगर समर कैंप में गायन विदा बच्चे सीख रहे है। जिला शिक्षा अधिकारी इन संस्थाओं में पहुंच कर बच्चों से चर्चा की साथ ही शिक्षकों को समर कैंप को और बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिए। उनके साथ सहायक जिला परियोजना समन्वयक आशीष राम भी थे।
[metaslider id="347522"]