हरदीबाजार, 24 मई 2024 : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोईदा में शासन प्रशासन के विशेष निर्देश पर एवं प्राचार्य लखन लाल बंजारे के संरक्षण पर व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक,निहारिका ईम्मानुएल के प्रमुख मार्गदर्शन पर समर कैंप 2024 -25 का आयोजन किया जा रहा जिसका प्रमुख उद्देश्य छात्र-छात्राओं के अंदर रचनात्मक गतिविधियों कला,प्रतिभा को उभारना है एवं कौशल विकास हेतु समय कैंप का आयोजन किया जा रहा है l
इस कैंप के माध्यम से विभिन्न गतिविधि चित्रकला,गायन,वादन, निबंध,कहानी लेखन,हस्तलिपि लेखन,नृत्य,खेलकूद गांव का ऐतिहासिक परिचय कराना आदि प्रमुख गतिविधियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को प्रतिभावान बनाया जाना है ताकि छात्र-छात्राओं के अंदर विद्यमान विशेष प्रतिभा का सर्वांगीण विकास हो सके इसी तारतम्य पर कु.ममता महिलांगे निबंध,कु. महिमा कुर्रे चित्रकला,कु.अमर बाई चित्रकला,कु.पोतें चित्रकला, कु. प्रिया पटेल निबंध मे अपना अहम सहभागिता दिया l
इस अवसर पर संजय पांडे,वीरेंद्र कुर्रे, राजेंद्र कुमार नायक,पुरुषोत्तम देवांगन,देवीदयाल सिंह,जितेंद्र कुमार नेटी,सुनील कुमार मिश्रा, रजनीश कुमार पाटनवार,श्याम मरावी,किरण जांगड़े प्रमुख रूप से उपस्थित रहे l
[metaslider id="347522"]