कोरबा जिले के स्कूली छात्रों ने किया एसईसीएल खदानों का भ्रमण

दिनांक 21.05.2024 को कोरबा जिले विभिन्न सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को एसईसीएल की रानी अटारी भूमिगत, रानी अटारी उपक्षेत्र मे शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।

क्षेत्रीय महाप्रबंधक नवनीत श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में बी हरी बाबू उपक्षेत्रीय प्रबन्धक रानी अटारी उपक्षेत्र, एसके बोहरे, खान प्रबन्धक, संजीव मिंज, उपप्रबन्धक खनन, महेंद्र सिंह यादव, उपप्रबन्धक कार्मिक, अभिषेक थवाईट सहा0 प्रबन्धक खनन एवं अन्य अधिकारी एवं स्टाफ तथा विधायलों के शिक्षकगण एवं विधार्थी सम्मिलित हुए/ कार्यक्रम मे सम्मिलित विधार्थियों को PPT के माध्यम से कंटीन्यूअस माइनर मशीन के संचालन एवं कोयला उत्पादन की जानकारी दी गई एवं खदान एवं वर्क शाप का भ्रमण कराया गया।

विदित हो कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला शिक्षा विभाग एवं एसईसीएल द्वारा कोयला उद्योग के बारे में अवगत करने के उद्देश्य से स्टडी टूर का आयोजन किया जा रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]