KORBA: पंप हाऊस कालोनी में नशाखोरों से महिला वर्ग में दहशत आलम

0 . SECL के जीएम से लेकर कलेक्टर, एसपी, महापौर व पार्षद को भी बताया, नतीजा शून्य

कोरबा,21 मई 2024। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की पंप हाऊस कालोनी में अवैध निर्माण के साथ-साथ नशा के सामानों की बिक्री और नशाखोरी की समस्या बढ़ती जा रही है। इसकी वजह से यहां के शांति पसंद लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है और लोगों में खासकर महिला वर्ग में दहशत व्याप्त है।

अवैध नशा की बिक्री करने वालों पर अपेक्षित अंकुश नहीं लगने व कार्यवाही नहीं होने के कारण इनके हौसले बढ़े हुए हैं। अवैध नशा के ठिकानों से नशाखोरी करने वालों के द्वारा आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित की जाती है। मादक पदार्थों का सेवन बढ़ जाने से मोहल्ले का माहौल दिनों-दिन खराब हो रहा है। इस संबंध में जो कोई भी शिकायत करता है तो उस पर बदले की भावना से कार्यवाही कराई जाती है। एसईसीएल कर्मी भी इस तरह के बदले की कार्यवाही से पीडि़त हैं। घर पर मौजूद परिवारों को मौखिक रूप से धमकी मिल रही है। वार्ड 14 पंप हाऊस की महिला समिति से जुड़े महिलाओं ने बताया कि एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की इस कालोनी में अवैध निर्माण, मादक पदार्थों की बिक्री और नशाखोरी करने वालों से उत्पन्न समस्या के संबंध में महाप्रबंधक जीएम पण्डया को अवगत कराया गया परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई है। समस्या से कलेक्टर, एसपी, महापौर व पार्षद को भी अवगत कराया जा चुका है किंतु किसी तरह की कार्यवाही व रोकथाम नहीं होने से भय का माहौल बढ़ता जा रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]