आगरा। आयकर विभाग की यह अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।आयकर विभाग के छापे में इतनी अधिक नगदी नहीं मिली है, जिससे नोटों को गिनने के लिए दर्जन मशीन मंगाई गई हों। एक ही कारोबारी के घर में 500 500 के नोटों की गड्डियों का जखीरा मिला है। आयकर विभाग की टीम को शनिवार रात तक 60 करोड़ की नगदी मिल चुकी थी, गिनती जारी है।
पिछले कुछ वर्षों में आयकर विभाग के छापे में करोड़ों का सरेंडर हुआ है, लेकिन करोड़ों की नगदी नहीं मिली है।टीम को लॉकर में भी नगदी नहीं मिली है, आभूषण और निवेश के दस्तावेज मिल चुके हैं। इससे पहले नवंबर 2022 में बसपा के पूर्व विधायक जुल्फिकार अली भुट्टो और उसके परिवार के एचएमए ग्रुप पर 88 घंटे 35 ठिकानों पर कार्रवाई चली थी। एचएमए ग्रुप मीट का बड़ा निर्यातक है। 100 करोड़ सरेंडर किए थे।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]