Swati Maliwal Case : जांच के लिए CM आवास पहुंची दिल्ली पुलिस, CCTV और DVR लेने की कोशिश

नई दिल्ली। AAP सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले की जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस सीएम केजरीवाल के आवास पर पहुंची है। एडिशनल डीसीपी अंजिता चेप्याला, सिविल लाइन्स थाने के एसएचओ समेत दिल्ली पुलिस की एक टीम सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची है। बता दें, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कल मामले के मुख्य आरोपी बिभव कुमार को गिरफ्तार किया था।

पुलिस के मुताबिक, जांच एजेंसी सीएम आवास पर इसलिए पहुंची है, ताकि घटना का डीवीआर अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। वहीं मामले में सीसीटीवी फुटेज की भी तलाशी लेनी है। पुलिस यह प्रयास करेगी कि घटना से जुड़े साक्ष्य उन्हें मिल सके।

सीएम केजरीवाल भी अपने आवास पर पहुंचे


वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल भी बीजेपी मुख्यालय की तरफ मार्च खत्म कर अपने आवास पर पहुंच चुके हैं। उधर पुलिस ने पूरे इलाके धारा 144 लागू कर दिया था। इस वजह से आप नेताओं को पुलिस ने बीजेपी मुख्यालय की तरफ नहीं बढ़ने दिया। सभी वहीं बैठ गए। इसके बाद सभी वापस लौट आए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]