सुर्खियां बटोर रहा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी का नया फरमान : “थाना परिसर की फोटो खींचना व वीडियो बनाने के लिए लेनी होगी प्रभारी की अनुमति”

रीवा, 19 मई । शहर का सिटी कोतवाली थाना जो अक्सर सुर्खियों में रहता है। इस बार फिर प्रभारी के नये आदेश से सुर्खियों में है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा यह नया फरमान जारी किया गया है कि अब बिना उनकी अनुमति के कोई भी थाना परिसर में फोटो / वीडियो नहीं बना सकता। इसका सीधा सा मतलब यह निकलकर सामने आ रहा है कि यदि थाना परिसर में किसी को वीडियो बनाना है या फोटो खींचना है। तो पहले उसे थाना प्रभारी से अनुमति लेनी पड़ेगी।

सवाल उठता है कि आखिरकार सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को यह नया फरमान क्यों लागू करना पड़ा ? यह भी लोग नहीं समझ पा रहे है। यह भी जन चर्चा में बात सामने आई है कि जब कोतवाली थाना परिसर में एक व्यक्ति द्वारा वीडियो बनाते हुए थाना प्रभारी के कक्ष में एक महिला द्वारा आरती उतारी गई। उसी बात को लेकर थाना प्रभारी ने अब नई पहल शुरू की है। थाना परिसर में फोटो खींचना व वीडियो बनाना शख्त मना है।

कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा ऐसा क्यों किया गया, यह बहुत ही सोचनीय विषय है। क्योंकि थाना शासकीय कार्यालय होता है, यदि पुलिस अधीक्षक द्वारा ऐसा आदेश जारी किया जाता तो समझा जा सकता था, लेकिन थाना प्रभारी ने ऐसा आदेश कर साबित कर दिया कि वह थाना अपने हिसाब से चलाना चाहते हैं, अधिकारियों के हिसाब से नहीं? अगर आदेश प्रभावी हुआ तो पुलिस थाने के अंदर मनमानी बढ़ सकती है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]