आतंकियों ने सेना की गाड़ी को बनाया निशाना, की गोलीबारी

नई दिल्ली,24फ़रवरी2025: जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना की गाड़ी पर हमला हुआ है. आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर गोलीबारी की है. यह हमला सुंदरबनी इलाके में हुआ है. सुंदरबनी के एक गांव में दोपहर एक बजे के आसपास हुआ. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने सेना के वाहन पर एक से दो राउंड फायरिंग की. हमले के समय सेना का वाहन गश्ती कर रहा था. इससे पहले 7 फरवरी को जानकारी सामने आई थी कि भारतीय सेना ने 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया था. इनमें 3 पाकिस्तानी आर्मी के जवान भी शामिल थे. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि घटना 4 फरवरी की रात पुंछ जिले में कृष्णा घाटी के पास हुई, जब LoC के पास घुसपैठ की कोशिश की गई थी.