नई दिल्ली। राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले में अब आम आदमी पार्टी ने राजनीति तेज कर दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एलान के बाद आज पार्टी के सभी बड़े नेता दिल्ली में भाजपा मुख्यालय तक मार्च निकालेंगे।
केजरीवाल का आरोप है कि भाजपा और नरेंद्र मोदी सरकार आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं। यही कारण है कि एक-एक कर पार्टी के सभी बड़े नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है।
केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आप के सभी बड़े नेता भाजपा कार्यालय जाएं, जिन्हें गिरफ्तार करना कर ले।
बिभव कुमार के समर्थन में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन पर स्वाति मालीवाल ने एक्स पर प्रतिकिया दी। उन्होंने लिखा- किसी दौर में हम सब निर्भया को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे। आज 12 साल बाद सड़क पर निकले हैं, ऐसे आरोपी को बचाने के लिए जिसने CCTV फुटेज गायब किए और Phone format किया? काश इतना जोर मनीष सिसोदिया जी के लिए लगाया होता। वो यहां होते तो शायद मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता।
दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया- हुई सबूतों से छेड़छाड़
दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल के घर से स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के समय वाला सीसीटीवी फुटेज गायब है। जांच के लिए पुलिस डीवीआर अपने साथ लाई थी, लेकिन जब इसे खोला गया तो मारपीट के समय वाला हिस्सा ब्लैंक मिला। इसके साथ ही पुलिस ने आशंका जताई है कि सीएम हाउस में सबूतों के साथ छेड़खानी की गई है।
पहले मुझे बिभव ने बेरहमी से पीटा। थप्पड़ और लात मारी। जब मैंने खुद को छुड़ा के 112 पर कॉल की, तो बाहर जाकर सिक्योरिटी बुलाई और वीडियो बनाने लगा। मैं सिक्योरिटी को चीख-चीख के बता रही थी कि मुझे बहुत बिभव ने बेरहमी से पीटा है। वो पूरा लंबा हिस्सा वीडियो का एडिट कर दिया गया। सिर्फ 50 सेकंड रिलीज किए गए। मैं सिक्योरिटी वालों को समझा-समझा कर थक गई थी। अब फोन फॉर्मेट करके पूरी वीडियो डिलीट कर दी? CCTV की फुटेज भी गायब है। साजिश की भी हद्द है। – स्वाति मालीवाल, एक्स पर लिखा
बिभव कुमार से पूछताछ जारी, जांच के लिए भेजा मोबाइल
इस बीच, गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस बिभव कुमार से लगातार पूछताछ कर रही है। उसका फोन भी जांच के लिए भेजा गया है। दिल्ली पुलिस आज बिभव कुमार को लेकर सीएम आवास आएगी और 13 मई को हुए घटनाक्रम के बारे में जांच करेगी।
जांच में सहयोग नहीं कर रहा बिभव
पुलिस का कहना है कि बिभव कुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। वह फोन का पासवर्ड नहीं पता रहा है। आरोप है कि बिभव ने मुंबई में अपना फोन फॉर्मेट कर लिया है।
[metaslider id="347522"]