IND vs PAK: टीम इंडिया को आईपीएल में बिगड़े रिश्तों का उठाना पड़ेगा नुकसान? कैसे साथ खेलेंगे रोहित और पांड्या…

नईदिल्ली, 18 मई 2024 : टीम इंडिया का टी20 विश्व कप 2024 में पहला मैच आयरलैंड से है. यह मुकाबला 5 जून को खेला जाएगा. भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में हार्दिक पांड्या को भी शामिल किया है. लेकिन रोहित और हार्दिक के बीच दरार आ चुकी है. मुंबई इंडियंस ने रोहित को कप्तानी से हटाकर हार्दिक को जिम्मेदारी सौंप दी और इसके बाद से काफी बवाल देखने को मिला. लेकिन अब सवाल ये है कि रोहित और पांड्या के खराब रिश्तों का टीम इंडिया पर क्या असर होगा.

रोहित का बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें वे टीम में चल रही उठा-पटक को लेकर बात कर रहे थे. इस वीडियो के सामने आने के बाद साफ हो गया कि उनका पांड्या से रिश्ता अब ठीक नहीं रहा है. पांड्या का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन काफी खराब रहा. उनकी टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर रही. मुंबई के खिलाड़ियों को पांड्या की कप्तानी रास भी नहीं आ रही. इसको लेकर भी कई तरह के दावे किए गए.

अगर रोहित और पांड्या के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान किसी भी तरह की खींचतान हुई तो इसका सीधा प्रभाव टीम पर पड़ेगा. इसके साथ ही टीम इंडिया को रिजल्ट में भी नुकसान हो सकता है. हालांकि अभी इस बात को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता कि पांड्या प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे या नहीं.

बता दें कि टीम इंडिया पहले मैच के बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया के बाद यूएसए के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. यह मैच 12 जून को खेला जाएगा. भारत और कनाडा के बीच 15 जून को मैच खेला जाएगा. यह मैच फ्लोरीडा में आयोजित होगा.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]