नई दिल्ली, 16 मई 2024। IPL 2024 में मंगलवार को एक बड़ा मुकाबला खेला गया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने सामने थीं। दिल्ली बनाम लखनऊ मैच में कभी भी इतना स्कोर नहीं बना था, जो मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में बन गया। मैच की बात करें तो केएल राहुल टॉस जीता और दिल्ली को पहले बैटिंग के लिए बुला लिया। डीसी की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना दिए और लखनऊ के सामने 209 रनों का लक्ष्य रख दिया। लेकिन एलएसजी की पूरी टीम मिलकर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन ही बना सकी और मैच हार गई। यानी इस मुकाबले में कुल मिलाकर 397 रन बने, जो सबसे ज्यादा हैं।
साल 2022 का रिकॉर्ड टूट गया
इससे पहले की अगर बात करें तो साल 2022 में जब एलएसजी और डीसी की टीमें आमने सामने आई थीं, तब दोनों टीमों ने मिलकर 384 रन बनाए थे, लेकिन अब ये रिकॉर्ड टूट गया है। वहीं जब इसी साल दोनों के बीच पहला मैच हुआ था, तब दोनों टीमों ने केवल 337 रन ही बनाए थे। इस लिहाज से देखें तो मंगलवार को दोनों टीमों के मैच में सबसे बड़ा स्कोर बना। दरअसल इसका कारण ये भी है कि साल 2022 में ही एलएसजी की टीम पहली बार आईपीएल के मैदान में उतरी थी, इसलिए दोनों के बीच मुकाबले भी कम ही हुए थे
[metaslider id="347522"]