उत्तर प्रदेश के आगरा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें पति-पत्नी के बीच झगड़े की वजह ₹5 का कुरकुरा बना. जब पति ने पत्नी को 5 रुपये का कुरकुरा नहीं दिलाया तो पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया.
हैरानी की बात यह है कि झगड़ा इतना बड़ा हो गया कि पत्नी पति को छोड़कर अपने मायके चली गई. पत्नी को कुरकुरे खाना बेहद पसंद है और पति ने पत्नी को कुरकुरे नहीं दिलाए, जिससे पत्नी को गुस्सा आ गया और पत्नी पति को छोड़कर मायके चली गई. पति पत्नी के बीच का विवाद इतना बड़ा हो गया कि विवाद की शिकायत पुलिस के पास चली गई.
आपको बता दें कि पति ने पत्नी को 5 रुपये का कुरकुरे का पैकेट दिलवाने से मना कर दिया जिससे पत्नी नाराज हो गई। गुस्साई पत्नी ससुराल छोड़कर मायके चली गई और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। युवती शाहगंज की रहने वाली है और उसकी शादी साल 2023 में सदर क्षेत्र में हुई थी। उसे कुरकुरे खाने का काफी शौक था।
आपस में समझौता करवाने की कोशिश नाकाम
पत्नी ने जब पति से कुरकुरे खाने की फरमाइश की तो उसने नहीं दिलाए। इस बात पर कपल के बीच खूब झगड़ा हुआ और बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक जा पहुंची। गुस्से में आई पत्नी अपने पति के घर को छोड़कर मायके चली गई। पत्नी ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी और पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र को भेज दिया। शनिवार को दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया। इस बीच काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने जानकारी दी कि दोनों पक्षों में आपसी समझौता करवाने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं बन पाई। दोनों को अगली तारीख दे दी गई है और हो सकता है कि मामला सुलझ जाए।
पत्नी बोली- अब तेवर बदल गए हैं
काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने जानकारी दी कि युवती का पति चांदी का काम करता है और पत्नी को शादी से पहले ही कुरकुरे खाने की आदत थी। पत्नी ने बताया कि शादी के छह महीने तक पति ने उसका काफी ख्याल रखा लेकिन अब उसके तेवर काफी बदल गए हैं। छोटी-छोटी फरमाइश भी वह पूरी नहीं करता और छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करता है। उसने यह भी बताया कि जब दो महीने पहले पांच रुपये के कुरकुरे के लिए बोला तो मना कर दिया और मारपीट तक कर दी।
पति ने क्या कहा?
पत्नी ने आरोप लगाया कि पति उसे खर्चे के पैसे नहीं देता और बेवजह मारपीट करता है। दूसरी तरफ पति का कहना है कि सिर्फ पांच रुपये के कुरकुरे के पीछे पत्नी ने लड़ाई की थी। जब कुरकुरे लाने के लिए मना कर दिया तो वह नाराज हो गई और झगड़ा करने लगी। वह नाराज होकर मायके चली गई।
[metaslider id="347522"]