लोकसभा चुनाव : चौथे चरण में 10 राज्‍यों की 96 सीटों पर चल रहा मतदान

0. 5 केंद्रीय मंत्री सहित मैदान में कई दिग्‍गज


नई दिल्ली, 13 मई 2024। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज चौथे चरण का मतदान चल रहा है। 10 राज्‍यों की 96 सीटों के लिए वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है। दोपहर एक बजे तक देश में औसत 40 प्रतिशत मतदान हो चुका है। सबसे ज्‍यादा करीब 52 प्रतिशत मतदान बंगाल में हुआ है, जबकि सबसे कम 23.57 प्रतिशत जम्‍मू- कश्‍मीर में वोट पड़े हैं। आंध्रप्रदेश में दोपहर एक बजे तक 40, बिहार में 34, झारखंड में 44 और मध्‍य प्रदेश में 48 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इसी तरह महाराष्‍ट्र में करीब 31 ओडिशा में 39, तेलंगाना और उत्‍तर प्रदेश में 40 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं।

चौथे चरण में इन बड़े नेताओं दांव पर है भविष्य
चौथे चरण के लिए जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें 5 केंद्रीय मंत्री सहित कई बड़े नेता शामिल हैं। जिन 5 केंद्रीय मंत्रियों का भविष्‍य आज ईवीएम में कैद होगा उनमें अजुर्न मुंडा, जी किशन रेड्डी, नित्‍यानंद राय, गिरिराज सिंह और अजय मिश्रा टेनी शामिल हैं। इनके साथ ही सपा के चीफ अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा, पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान (टीएमसी), कीर्ति आजाद, शत्रुघ्‍न सिन्‍हा, लोकसभा में कांग्रेस सांसद दल के नेता अधीर रंजन चौधरी और एआईएमआईएम प्रमख असदुद्दीन ओवैसी सहित अन्‍य शामिल हैं।