‘मोदी रिटायर होने वाले हैं, अमित शाह बनेंगे अगले PM, CM योगी को दरकिनार कर देगी भाजपा’ : अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है. उन्होंने दावा किया कि मोदी जी अब रिटायर होने वाले हैं और उनकी जगह अमित शाह अगले प्रधानमंत्री बनेंगे.

केजरीवाल ने याद दिलाया कि 2014 में मोदी जी ने बीजेपी में 75 साल की उम्र सीमा का नियम बनाया था, जिसके तहत लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन और यशवंत सिन्हा जैसे दिग्गज नेताओं को रिटायर होना पड़ा. अब मोदी जी खुद 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं, तो क्या वो खुद इस नियम का पालन करेंगे? केजरीवाल ने सवाल उठाया कि अगर बीजेपी

चुनाव जीतती है तो उनका PM उम्मीदवार कौन होगा?

केजरीवाल ने आगे कहा कि मोदी जी दरअसल अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं. उनका दावा है कि बीजेपी की सरकार बनने पर सबसे पहले योगी आदित्यनाथ को हटाकर अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा.

केजरीवाल ने मोदी सरकार पर “वन नेशन वन लीडर” का खतरनाक मिशन चलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मोदी जी देश के सभी नेताओं को खत्म करना चाहते हैं. विपक्षी नेताओं को जेल भेजना और अपनी ही पार्टी के नेताओं की राजनीति खत्म करना, यही उनका तरीका है. मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन से लेकर हेमंत सोरेन और ममता बनर्जी के कई मंत्री तक, सभी को जेल भेजा जा चुका है. केरल के मुख्यमंत्री भी निशाने पर हैं. केजरीवाल ने यहां तक कहा कि अगर बीजेपी जीती तो जल्द ही ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, स्टालिन, पिनराई विजयन और उद्धव ठाकरे भी जेल में होंगे.

बीजेपी के नेताओं को भी मोदी जी ने नहीं बख्शा. आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और सुमित्रा महाजन की राजनीति खत्म हो चुकी है. शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, मनोहर लाल खट्टर और रमन सिंह जैसे नेताओं को भी किनारे कर दिया गया. केजरीवाल के मुताबिक अब योगी आदित्यनाथ की बारी है. केजरीवाल ने “वन नेशन वन लीडर” को तानाशाही बताया और कहा कि मोदी जी देश में सिर्फ एक ही नेता – खुद को – देखना चाहते हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]