बी.बी.ए. पाठ्क्रम में माडर्न कालेज के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम

कोरबा, 11 मई I अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा बी.बी.ए.-3 वर्षीय पाठ्यक्रम के घोषित परीक्षा परिणाम में माॅडर्न काॅलेज के विद्यार्थियों का परीक्षाफल उत्कृष्ट रहा। माॅडर्न काॅलेज आफ मैनेजमेंट एण्ड इन्फोरमेशन टेक्नोलाजी कोरबा के सभी विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बी.बी.ए. अंतिम की परीक्षा में श्रेष्ठ अंक अर्जित किये है। बी.बी.ए. पाठ्यक्रम में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त होने पर माडर्न काॅलेज के विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडल प्राप्त हो रहा है।


अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में बी.बी.ए. अंतिम में उपसना पटेल ने 77.54 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान विद्यावती खंाडे 68.62 प्रतिशत तथा तृतीय स्थान अब्दुल जहीर अली ने 68.15 प्रतिशत प्राप्त किया है। इसके साथ-साथ श्रीजन श्रीवास ने 67.85 प्रतिशत एवं प्रताप यादव ने 66.46 प्रतिशत के साथ चैथा एवं पाॅचवा स्थान प्राप्त किया। इन विद्यार्थियों ने अपनी इस उपलब्धि से माडर्न काॅलेज सहित कोरबा जिले का नाम रोशन किया है।

बी.बी.ए. अंतिम के सभी विद्यार्थियों ने परीक्षा प्रथम श्रेणी के उत्कृष्ट अंको से उत्तीर्ण की है। विद्यार्थियों ने सफलता का श्रेय मैनेजमेंट एण्ड काॅमर्स डिपार्टमेंट के प्राध्यापकों को दिया है, जिन्होने पूरे पाठ्यक्रम तथा आंतरिक परीक्षाओं का विश्वविद्यालय नियम अनुसार समय में पूरा कराया एवं उन्हे समय-समय पर उचित मार्गदर्शन देते रहे। छात्र-छात्राओं की उत्कृष्ट सफलता पर प्राचार्य डाॅ. हाशिम सईद एवं उपाध्यक्ष फरहत अहमद ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]