सेवा निवृत्त व्यायाम शिक्षकों का किया गया सम्मान

कोरबा,10 मई 2024। छ ग शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ एवं व्यायाम शिक्षक कोरबा ने जिले के तीन व्यायाम शिक्षक श्रीमती उत्तरा कैवर्त्य शा उ मा वि कोरबा, राघवेंद्र तिवारी शा उ माध्य विद्यालय नोनबिर्रा एवं चंद्रकांत पांडे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पी डब्ल्यू डी रामपुर कोरबा के अधिवार्षिकी आयु सेवा निवृत्त पर व्यायाम शिक्षक संघ कोरबा ने श्री हरी मंगलम कोरबा में सम्मान समारोह आयोजित किया इस अवसर पर दीनू पटेल जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोरबा एवं केआर टंडन सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी कोरबा मंचासीन रहे। इस अवसर पर दीनू पटेल जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोरबा ने कहा” व्यायाम शिक्षक कभी सेवा निवृत्त नहीं होता है।” प्रशांत तिवारी,अनुप राय, अनिल तिवारी ,सुरेन्द्र दुबे , अजय दुबे, देवेन्द्र सिंह राजपूत , पवन कंवर आदि

ने व्यायाम शिक्षकों के भूमिका तथा उनके सेवा अवधि में किये कार्यो पर विचार व्यक्त किए एवं व्यायाम शिक्षक संघ की एकता तथा मजबूती को प्रदेश स्तर में सक्रियता पर बल देते हुए सेवानिवृत्ति व्यायाम शिक्षकों के लिए ईश्वर से उनके स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना किया गया । इसी तारतम में राम कृपाल साहू प्रदेश उपाध्यक्ष .छ ग शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ ने छ ग स्कूल शिक्षा विभाग मे शारीरिक शिक्षा को एक अनिवार्य सैधांतिक विषय के रूप में लागू करने तथा विद्यार्थियों को विषय विकल्प प्रदान करने का अवसर मिले तथा हमारे व्यायाम शिक्षक 35 सालो के सेवा पश्चात आज पर्यंत तक पदोन्नति नहीं हुई है और न ही क्रमोन्नति मिली है उन्हें भी अन्य शिक्षकों के समान वनटाईम रिलेक्सेशन देते हुए छ ग स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी हायर सेकंडरी स्कूलो मे व्याख्याता शारीरिक शिक्षा में पदोन्नति किया जाये। देवेन्द्र महतो अध्यक्ष शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ कोरबा ने कहा ” कोरबा जिला में व्यायाम शिक्षकों की एकता एक मिशाल है सभी के सहयोग से इस प्रकार के अनेक सम्मान समारोह आयोजित होता रहेगा।”
इस पर विचार व्यक्त करते हुए राघवेन्द्र तिवारी व्यायाम शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नोनबिर्रा ने अधिवार्षिकी आयु पर भावुक होते हुए कहा 32 वर्षों के सेवा के पश्चात भी हमारा व्याख्याता में पदोन्नति न होना प्रशासनिक व्यवस्था की कमजोरी है ।
चंद्रकांत पांडे वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीडब्लूडी रामपुर कोरबा ने कहा ” मेरा 33 वर्ष के सेवा के पश्चात सेवानिवृत हुआ हूं। एम ए एम पी एड की उच्च योग्यता होते हुए हैं भी हमारा पदोन्नति न होना तथा छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग में नई शिक्षा लागू नहीं होना हमारे लिए दुर्भाग्य है। “
के आर टंडन सहायक जिला कीड़ा अधिकारी जिला कोरबा ने कहा ” एक भृत्य पदोन्नत होकर लेखपाल बन जाता है एक सहायक शिक्षक पदोन्नत होकर प्राचार्य तक बन जा रहे हैं। लेकिन हमारे व्यायाम शिक्षक श्रीमती उत्तरा कैवर्त्य, राघवेंद्र तिवारी, एवं चंद्र कांत पांडेय व्यायाम शिक्षक साथियों ने 30 से 35 वर्षों तक सेवा करने के पश्चात भी व्यायाम शिक्षक एक ही पद पर रहते हुए सेवानिवृत हो गये हैं।”
इस सम्मान समारोह में अनूप राय, सुरेन्द्र दुबे, महेश कैवर्त , धर्मेंद्र सिंह चौहान ,सनत कालेलकर, राजेश पांडेय श्रीमती नलनी मूले श्रीमती निर्मला यादव,पवन कंवर, गौरीशंकर जायसवाल, भरत यादव , पुरुषोत्तम केवट, अजित शर्मा, विवेकानंद गोपाल, ममता मन्नेवार, मानस केशरवानी सुमित सिंह, गोपाल दास महंत आदि कोरबा जिला के व्यायाम शिक्षकों ने तन मन धन से सहयोग कर भारी संख्या में उपस्थित हुए तथा उनके स्वास्थ्य एवं दीर्घायु तथा उज्जवल भविष्य का कामना किया गया।उक्त जानकारी सनत कालेलकर जिला सचिव कोरबा ने दिया।