0.आरोपित को बाल सुधार गृह भेजा जाएगा।
कानपुर, 10 मई 2024: कानपुर के काकादेव में छात्र से अमानवीय व्यवहार करने में शामिल एक और दरिंदे को काकादेव पुलिस ने गुरुवार को औरैया से गिरफ्तार कर लिया। थाने में पूछताछ के दौरान उसने कई जानकारी दी। आरोपित ने इस दौरान वीडियो बनाया था। डीसीपी सेन्ट्रल के मुताबिक, शुक्रवार को आरोपित को बाल सुधार गृह भेजा जाएगा। बीते रविवार को सोशल मीडिया पर सात वीडियो वायरल हुए थे। इसमें इटावा के छात्र के साथ दूसरे युवक मिलकर अमानवीय व्यवहार करते दिखे। छात्र को जलाने का प्रयास किया गया। उसे नग्न कर प्राइवेट पार्ट पर ईंट लटका दी गई। उसके साथ मारपीट की गई। मामले में डीसीपी सेन्ट्रल की क्राइम ब्रांच और काकादेव पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया है। डीसीपी सेन्ट्रल के मुताबिक, इसमें एक बाल अपचारी औरैया का रहने वाला है। उसे पुलिस टीम ने गुरुवार को वहीं से गिरफ्तार किया।
बाल अपचारी ने पूछताछ में बताया कि उसने तन्मय, शिवा और केशव के कहने पर वीडियो बनाया था। इन लोगों ने कहा था कि अगर छात्र ने रुपये वापस नहीं किए तो इन वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। बाल अपचारी ने जानकारी दी कि जब वीडियो बन गए तो तीनों आरोपितों ने सारे वीडियो अपने फोन पर ट्रांसफर करा लिए थे। आरोपित के मोबाइल से वीडियो डिलीट करा दिए। बताया कि छात्र ने इस तरह से कई लोगों के पैसे ऑनलाइन एविएटर गेम में लगाए थे और वह हार गया। बहुत लोग पैसे वापस पाने के लिए उसे फोन करते थे। डीसीपी सेन्ट्रल आरएस गौतम ने बताया कि एक और आरोपित गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा जाएगा। अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।
[metaslider id="347522"]