खैरागढ़, 08 मई। तेंदुपत्ता तोड़ने जंगल गए पति पत्नी पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया। घटना ब्लाक के वनांचल क्षेत्र देवरी की है। देवरी जंगल मे फिलहाल तेंदुपत्ता संग्रहण कार्य जारी है। जिसमें गांव के संग्राहक बड़ी संख्या मे तेंदुपत्ता तोड़ने जा रहे है। मंगलवार सुबह नरेन्द्र यादव 30 वर्ष अपनी पत्नी अनीता यादव 27 वर्ष के साथ तोड़ने गांव के संग्राहको के साथ जंगल गया था। सुबह 7 बजे के करीब जंगल मे तेंदुपत्ता तोड़ने दौरान जंगल की ओर से भागते आए भालू ने अनीता हमला कर दिया।
इस दौरान भालू ने अनीता के घुटने नोंच डाले। पत्नी पर भालू के हमले को देख बचाने आए पति नरेन्द्र भालू से भिड़ गया। इस दौरान भालू ने नरेन्द्र पर हमला किया और चेहरे मे नाखून गड़ा दिए। हालंकि पति नरेन्द्र को ज्यादा चोटे नहीं आई है। गांववालों के शोर शराबे के चलते भालू वापस जंगल की ओर भाग निकला। ग्रामीणों ने आनन फानन में घायल अनिता को जिला मुख्यालय स्थित सिविल अस्पताल पहुँचाया है । जहाँ पति पत्नी दोनो का इलाज जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीणों के साथ बड़ी संख्या मे कुत्ते भीजानवरों से सुरक्षा के चलतें जंगल जाते है। भालू को देख पहले कुत्तों ने उसे दौड़ाया था इस दौरान वह ग्रामीणों की ओर पहुँच गया और हमला कर दिया ।
देवरी जंगल मे बड़ी संख्या मे भालूओं की उपस्थिति है। पिछले साल भी वहाँ भालू देखा गया था। सूचना के बाद दोपहर मे वनविभाग के अधिकारी कर्मचारी भी सिविल अस्पताल पहुँचे और घायल पति पत्नी का हालचाल जाना और विभागीय तौर पर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। देवरी जंगल मे भालू के हमले से पति पत्नी के घायल होने की जानकारी के बाद पहुँचकर दोनो को देखा है। विभाग की ओर से पूर्ण इलाज की व्यवस्था सहित अन्य सहायता उपलब्ध करवा रहे है ।- आर के टंडन रेंजर वनविभाग खैरागढ़
[metaslider id="347522"]