Earthquake : यहाँ सुबह तड़के लगे भूकंप के झटके, तीव्रता 3.1 रही, दहशत में लोग

Earthquake in Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश में आज सुबह तड़के 4:55 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की तरफ से दी जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 दर्ज की गई है. भूकंप को लेकर बताया जा रहा है कि सुबह- सुबह लोग नींद से उठ रहे थे. उसी समय अचानक से धरती कांपने लगी. जिसके बाद लोग डर कर अपने घरों से बाहर भागने लगे.

वहीं भूकंप आने के कुछ समय बाद लोग अपने घरों में गए. लेकिन अभी भी लोगों के चेहरे पर भूकंप आने का डर साफ़ दिख रहा है. क्योंकि लोग अभी भी डरे सहमे हैं.  राहत वाली बात है कि भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से अब तक जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. 

बताना चाहेंगे कि इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में 21 मार्च दो भूकंप के झटके महसूस किए गए. पहला भूकंप, 3.7 की तीव्रता के साथ, सुबह 01:49 बजे आया था. वहीं, ठीक 2 घंटे बाद, सुबह 03:40 बजे, दूसरा भूकंप आया.