स्क्रिप्ट भूल जाती हूं… सोनाली बेंद्रे ने बताया कैंसर के बाद एक्टिंग करने के चैलेंजेस

सोनाली बेंद्रे ने साल 2018 में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर ये जानकारी दी कि वो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. इसके बाद उन्होंने विदेश में अपना इलाज कराया. उन्होंने कैंसर से रिकवरी कर एक और पोस्ट कर सभी को अपनी अच्छी हेल्थ की जानकारी दी. लेकिन कैंसर के इलाज के बाद उन्हें काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा. उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि इलाज के बाद उन्हें स्क्रिप्ट याद करने में काफी परेशानी होती है. 90 के दशक की तुलना में अब उन्हें लाइनें जल्दी याद नहीं हो पाती.

इसके साथ ही सोनाली बेंद्रे ने खुद को एक्सीडेंटल एक्ट्रेस भी बताया. उन्होंने कहा कि उनकी ख्वाहिश कभी भी एक्टर बनने की नहीं थी. लेकिन जब उन्हें इस फील्ड में सफलता मिली, तो इसके लिए उनका प्यार बढ़ गया. उन्होंने 90 के दशक पर बात करते हुए करते हुए कहा कि उस समय दुबले पतले एक्टर्स को ज्यादा पसंद नहीं किया जाता था. प्रोड्यूसर उन्हें कहते थे कुछ खाओ. सोनाली बेंद्रे ने कहा कि जब वो इंडस्ट्री में आई तो वो इतनी पतली थीं कि हर कोई उन्हें बस कुछ न कुछ खाने की ही हिदायत देता था.

झूठे अफेयर की खबरें


इसके साथ ही सोनाली ने 90 के दशक के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि समय फिल्म को प्रमोट करने के लिए गॉसिप बनाई जाती थी. लीड एक्टर्स के अफेयर की झूठी खबरें फैलाई जाती थी. ये सब फिल्म को प्रमोट करने के लिए किया जाता था. लेकिन सोनाली बेंद्रे को सब बहुत अजीब लगता था. उन्होंने कहा, “हमारे समय में हमसे पूछा भी नहीं जाता था और वो गॉसिप सिर्फ फिल्म को प्रमोट करने के लिए होती थी और एक्टर्स के पास कोई ऑप्शन नहीं होता था.