नई दिल्ली, 5 मई 2024। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में बल्लेबाजों का प्रदर्शन गजब का रहा है। सीजन के 50वें मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जब दोनों पारियों में जमकर रन बनाए गए। इस रोमांचक मैच को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने नाम किया। जहां राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। भले ही राजस्थान रॉयल्स की टीम यह मुकाबला हार गई हो, लेकिन उनके स्टार बल्लेबाज रियान पराग ने अपने प्रदर्शन के दमपर सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने इस मुकाबले में एक शानदार पारी खेली, जहां पराग ने सिर्फ 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इस मुकाबले में 48 गेंदों पर 77 रनों का पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के जड़े। पराग ने अपनी इस पारी के दमपर ऑरेंज कैप की लिस्ट में लंबी छलांग लगाई है।
रियान पराग ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेली गई पारी के दमपर ऑरेंज कैप की लिस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया है। उनके नाम अब 10 मैचों की 9 पारियों में 409 रन दर्ज हो गए हैं। उन्होंने इस सीजन अब तक 58.43 की औसत और 159.14 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। पराग इस सीजन 400+ रन बनाने वाले पहले अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। वह ऑरेंड कैप की लिस्ट में अब चौथे स्थान पर आ गए हैं। मैच से पहले वह केएल राहुल और ऋषभ पंत से पीछे थे, लेकिन अब वह इन दोनों से आगे निकल गए हैं।
[metaslider id="347522"]