मुंबई, 4 मई 2024। अनुपम खेर अपनी शानदार एक्टिंग और दमदार किरदार के लिए हमेशा लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं। अभिनेता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वहीं अनुपम खेर और जूनियर एनटीआर की एक तस्वीर सामने आई हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। ये तस्वीर लाइमलाइट में बनी हुई है। हाल ही में सपनो की नगरी मुंबई में अभिनेता अनुपम कि मुलाकात साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर से हुई थी, जिसके बाद उन्होंने RRR एक्टर संग अपनी तस्वीर शेयर करते हुए उनकी तारीफ में नोट लिखा तारीफ की। सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए अनुपम खेर ने साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की तारीफ करते हुए नोट लिखा, ‘कल रात मेरे सबसे पसंदीदा लोगों में से एक अभिनेता जूनियर एनटीआर से मिलकर बहुत खुशी हुई। मुझे उनका काम बहुत पसंद है। ईश्वर करे कि वे दिन-ब-दिन आगे बढ़ते रहें! जय हो #अभिनेता।’ दोनों को साथ देख कुछ लोगों को लग रहा था कि वो किसी अपकमिंग फिल्म में नजर आने वाले हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हैं।
[metaslider id="347522"]