रायपुर, 30 अप्रैल 2024। छत्तीसगढ़ के कस्टम मिलिंग घोटाले में ईओडब्ल्यू ने जांच तेज कर दी है. वहीं ईडी ने ईओडब्ल्यू दफ्तर से खाद्य विभाग के पूर्व विशेष सचिव और मार्कफेड के एमडी मनोज सोनी को गिरफ्तार किया है. उन्हें स्पेशल कोर्ट में पेश कर ईडी 10 दिन की रिमांड मांगी है.
बता दें कि कस्टम मिलिंग घोटाले को लेकर दर्ज FIR में आरोपियों की सूची में मनोज सोनी का भी नाम है. करोड़ों रुपये के घोटाले के कथित मास्टर माइंड रोशन चंद्राकर से EOW की टीम ने सोमवार को अपने दफ्तर में पूछताछ की. उसके बाद आज खाद्य विभाग के पूर्व विशेष सचिव और मार्कफेड के एमडी मनोज सोनी को पूछताछ के लिए तलब किया, जहां ईओडब्ल्यू के दफ्तर में कड़ी पूछताछ के बाद ईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]