वृद्धजन एवं दिव्यांग करेंगे घर में ही मतदान

आज टीम होगी रवाना,178 मतदाता करेंगे घर में ही वोट

बलौदाबाजार, 29 अप्रैल 2024। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए ज़िला बलौदाबाजार-भाटापारा में आज 29 अप्रैल एवं 30 अप्रैल को एवीएससी AVSC (85+ आयुवर्ग) एवं एवीपीडी AVPD (दिव्यांगजन) श्रेणी के कुल 178 मतदाताओं का मतदान होम-वोटिंग के माध्यम से कराया जाएगा। इसके लिए टीम को संयुक्त जिला कार्यालय से सुबह 7 बजे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के एल चौहान के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर अंशुल वर्मा ने बताया कि सभी मतदाताओं द्वारा निर्धारित समयावधि में फॉर्म 12 डी भरकर सभी एआरओ के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया था। दिनांक 29 अप्रैल को सभी 178 मतदाताओं के निवास स्थान में मतदान दल पहुँच कर मतदान करेंगे, अगर किसी कारण वश वे उपस्थित नहीं पाए जाते तो 30 अप्रैल को उनके मतदान हेतु पुनः होम विजिट की जाएगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]