भिलाई, 28 अप्रैल। भिलाई में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखी स्कूटर और कई बैटरी जलकर खाक हो गई। आगजनी के दौरान बैटरियों में ब्लास्ट भी हुआ। आसपास की दुकानों को सुरक्षा की लिहाज से बंद करवाया गया और आग बुझाई गई।
जानकारी के मुताबिक, घटना छावनी थाना के पावर हाउस की है। नंदिनी रोड में सूर्य मोटर्स नाम की इलेक्ट्रिक स्कूटर की दुकान है। दुकान में इलेक्ट्रिक वाहन बेची और बैटरियों की सर्विसिंग भी की जाती है। शनिवार की रात दुकान बंद कर दुकान संचालक अपने घर चला गया था। आज सुबह दुकान में से आग की लपटे और धुआं निकलने लगा। जिसकी जानकारी राहगिरों ने दुकान संचालक और पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया गया। आगजनी की घटना में 8 से ज्यादा नई व्हीकल जल गई। साथ ही दुकान में सर्विसिंग के लिए आई कई बैटरी भी जलकर खाक हो गई। दुकान के संचालक ने करीब 20 लाख के नुकसान की बात कही है। दमकल की टीम ने आग बुझा ली है। पुलिस भी मौके पर पहुंच कर आगजनी की जांच में जुटी हुई है।
[metaslider id="347522"]