60 करोड़ भी नहीं कमा पाई ‘बड़े मियां छोटे मियां’

मुंबई, 28 अप्रैल 2024। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला और इसी के साथ ये फिल्म रिलीज के दो हफ्ते पूरे होने से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो चुकी है।

बड़े बजट की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ साल 2024 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते भी नहीं हुए हैं और इसकी कमाई करोड़ों से लाखों में सिमट गई है। फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के पहले दिन 15.65 करोड़ से खाता खोला था। इसके बाद ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने पहले हफ्ते में 49.9 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं अब ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में है। जहां दूसरे शनिवार फिल्म ने 1.7 करोड़ कमाए तो दूसरे रविवार 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे मंडे ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने 85 लाख की कमाई की। वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 13वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं।

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के 13वें दिन 80 लाख का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की 13 दिनों की कुल कमाई अब 56.80 करोड़ रुपए हो गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]