छत्तीसगढ़ : शादी का मंडप छोड़ वोट देने पहुंचीं दो दुल्हन, नवविवाहित जोड़ा भी पहुंचा…

रायपुर, 26 अप्रैल। छत्तीसगढ़ की कांकेर, महासमुंद और राजनंदगांव लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी  है। दूसरे चरण में कुल 41 प्रत्याशी चुनाव मदौन में हैं, जिनके भाग्य का फैसला जनता करेगी।

कांकेर के भानुप्रतापपुर के अंदरूनी ग्राम चवेला में आज मताधिकार के महत्व को दो बहनों ने समझकर वोट डालने मतदान केंद्र पहुंची। दोनों बहनें कु. हेमलता यादव और कु. युगलकिशोरी ने हल्दी लगी हुई साड़ी पहनकर वोट डालने पहुंची। उन्होंने कहा कि मतदान के बाद शादी की रस्में निभाएंगे।



बारात ले जाने से पहले दूल्हे ने किया मतदान


बालोद के गुंडरदेही विकासखण्ड के मतदान केन्द्र क्रमांक 185 कचांदुर में दूल्हा दुगेश चन्द्राकर ने अपने पिता लेखराम चन्द्राकर के साथ अपने बरात प्रस्थान करने के पूर्व अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उसके बाद उनका बरात ग्राम लक्ष्मणपुर छुईखदान के लिए प्रस्थान किया। दुगेश ने सभी से मतदान की अपील की।


नव विवाहित वर वधु ने किया मतदान


कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा ब्लॉक के ओड़ियाकला मतदान केंद्र में नव विवाहित वर वधु रामेश्वर मरकाम ने मतदान किया और सेल्फी भी ली।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]