List of star Campaigners : कांग्रेस ने जारी की UP के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट, खड़गे-राहुल समेत 40 नेताओं के नाम शामिल…

Congress Star Campaigners: लोकसभा चुनाव के बीच गुरुवार को कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी. इस सूची में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी समेत कुल 40 नेताओं का नाम शामिल है. जो उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार करेंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इस सूची में पार्टी ने प्रियंका गांधी वाड्रा को भी जगह दी गई है. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद भी कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं.

कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची में ये 40 नाम

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले यानी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के लिए अपनी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. इस सूची में 40 नेताओं के नाम शामिल हैं, इनमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, अविनाश पांडे, अजय राय, आराधना मिश्रा मोना, सलमान खुर्शीद, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रमोद तिवारी, सचिन पायलट, निर्मल खत्री, राज बब्बर का  नाम शामिल हैं.

इनके अलावा पीएस पुनिया, अजय कुमार लल्लू, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदीप मौर्य, विवेक बंसल, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, संजय कपूर, इमरान प्रतापगढ़ी, जफर अली नकवी, इमरान किदवई, बीपी सिंह, धीरज गुर्जर, नीलांशू चतुर्वेदी, तौकीर आलम, नकुल दुबे, राजेश लिलौथिया, सुप्रिया श्रीनेत, हरेंद्र अग्रवाल, अफरोज अली, दीपक सिंह, इमरान मसूद, नदीम जावेद, राजकुमार रावत, योगेश दीक्षित और शरद मिश्रा का नाम शामिल है.

UP में 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस

बता दें कि इस बार कांग्रेस यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. दोनों पार्टियों के गठबंधन में कांग्रेस को 17 सीटें मिली हैं जबकि समाजवादी पार्टी 63 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इस बार भी लोकसभा चुनाव सात चरण में हो रहा है. दूसरे चरण के लिए शुक्रवार यानी 26 अप्रैल को मतदान होगा. जबकि तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोट डाले जाएंगे.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]