पाकिस्तान में लश्कर-ए-इस्लाम का सरगना हाजी अकबर अफरीदी मारा गया: रिपोर्ट्स

पाकिस्तान I  पाकिस्तान में भारत के दुश्मनों यानि खूखांर आतंकियों की हत्याएं लगातार हो रही है. गुरुवार, 25 अप्रैल को सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि कुख्यात आतंकी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम का सरगना हाजी अकबर अफरीदी को खैबर जिले के बारा इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने मार गिराया है.

लश्कर-ए-इस्लाम अपने आतंकी गतिविधियों और उग्रवादी विचारधारा के लिए जाना जाता है. इस संगठन का इतिहास विभिन्न समुदायों को धमकाने और डर पैदा करने का रहा है. अतीत में, इस समूह ने कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया था और उन्हें कश्मीर छोड़ने या गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. अकबर के 2014 से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के साथ संबंध थे.