गौ तस्करों अब तुम्हारी खैर नहीं, जेल की चक्की पीसने हो जाओ तैयार- ” जिला गौ सेवा संयोजक लालिमा जायसवाल”

कोरबा,23 अप्रैल 2024। आज ग्राम छुरी अन्तर्गत बिन्झपुर में 105 नग गौवंशों को नदी किनारे होते हुये पत्थल गांव जाने से रोका गया।गौ सेवक विनोद देवांगन छुरी निवासी ने दोपहर 1 बजे हमें दूरभाष के माध्यम से सूचना दिये कि कुछ गौ तस्कर जंगल के रास्ते से नदी किनारे चलते हुये गौवंशों को पत्थल गांव ले जा रहे हैं। तत्काल ही 112 डायल कर उन गौसेवकों ने पुलिस को सूचना दिये। 

तदुपरांत हमनें पूर्व विधायक मान. ननकीराम कंवर को दूरभाष पर जानकारी दिये, उनके द्वारा अविलंब ही थाना प्रभारी कटघोरा धर्मनारायण तिवारी को उक्त स्थल पर पहुंचकर कार्यवाही करने को निर्देश दिये।. ननकीराम कंवर बहुत बड़े गौभक्त हैं, इसके पूर्व अनेकोबार गौ तस्करों को जेल के रास्ते दिखाये हैं।

अभी हाल ही में करतला विकासखंड में 46 गौवंशों को तस्करों से छुड़ाने में . ननकीरामका ही विशेष योगदान था। उन्होनें पुलिस प्रशासन को तत्काल कार्यवाही हेतु प्रेरित किये, फिर 46 गौवंशों को स्वयं के गौशाले में शरण दिये।आज भी उनके द्वारा गौवंशों के संरक्षण हेतु कुछ आदमी उक्त घटना स्थल पर भेजे गये हैं। पुलिस द्वारा कार्यवाही जारी है। जब तक पुख्ता सबूत नहीं मिल जाते, तब तक गौ वंश पुलिस की निगरानी में ही रखे जायेंगे। यदि गौ तस्कर उचित कागजात जमा नहीं कर पाये,तो उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज किये जायेंगे,एवं सभी गौ वंशों को ननकीराम कंवर के नोनबिर्रा स्थित गौशाले उनके आदमियों द्वारा ले जाये जायेंगे। इस दरमियान नरेंद्र ठाकुर बजरंग दल , सुनील देवांगन संघ , गौ सेवा समिति छुरी सबका विशेष सहयोग रहा।