T20 World Cup 2024: 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की अगवाई में शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम का सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
तमाम भारतीय फैंस को उम्मीद है की टीम इंडिया (Team India) सालों बाद एक बार फिर टी20 विश्व कप की चैंपियन बन सकती है। हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह बाद में देखने वाली बात होगी।
मगर इस बीच अचानक टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया (Team India) सामने आ गई है, जिसमें कप्तान की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दी गई है। वहीं उपकप्तान एक ऐसे खिलाड़ी को बनाया गया है, जोकि इस समय दुनिया का सबसे ज्यादा हेट किए जाने वाला खिलाड़ी है।
T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान!
दरअसल, अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारत की जो टीम सामने आई है वह बीसीसीआई (BCCI) द्वारा जारी की गई आधिकारिक टीम नहीं है। बल्कि इस टीम का ऐलान टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने किया है। इस टीम में उन्होंने कप्तान की जिम्मेदारी हिटमैन रोहित शर्मा को दी है। वहीं उपकप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बनाया है।
इरफान पठान ने बनाया हार्दिक को उपकप्तान
बता दें कि इरफान पठान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए जो टीम का ऐलान किया है उस टीम में उन्होंने उपकप्तान पद की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को सौंपी है, जिन्हें आईपीएल 2024 (IPL 2024) में इस समय काफी ज्यादा हेट मिल रहा है क्योंकि न ही वह अपने बल्ले और न ही गेंद से कमाल दिखा पा रहे हैं।
गेंद और बल्ले से तो छोड़िए बतौर कप्तान भी उनका जलवा खत्म होते दिख रहा है। मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए आधिकारिक तौर पर भारतीय टीम का ऐलान 1 मई तक किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का यह भी कहना है कि इस टीम का ऐलान जल्द कर दिया जाएगा।
कुछ ऐसी है इरफान पठान द्वारा चुनी गई टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह या मोहसिन खान।
[metaslider id="347522"]