कोलकाता, 17 अप्रैल I भाजपा ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि उन्होंने एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए मतदाताओं को हिंसा के लिए उकसाने की कोशिश की। बनर्जी ने मंगलवार को जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ सदस्य चाल्सा इलाके में उनके काफिले को निशाना बनाते हुए ‘चोर-चोर’ चिल्लाने लगे।
भाजपा ने निर्वाचन आयोग को दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि बनर्जी ने कहा, ”वे मेरी कार देखकर चोर-चोर कहने की हिम्मत कर रहे थे, अगर मुझे मौका मिलता तो उनकी जीभ खींच लेती, लेकिन चुनाव के कारण मैंने कुछ नहीं कहा।” पार्टी ने आरोप लगाया कि बनर्जी ने ‘सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए मतदाताओं को हिंसा के लिए उकसाने’ का प्रयास किया। उसने कहा कि यह ‘देश के चुनावी कानूनों के तहत स्पष्ट रूप से निषिद्ध है’। भाजपा ने दावा किया कि यह बयान आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का घोर उल्लंघन है।
पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा, ‘‘आपसे अनुरोध है कि ममता बनर्जी द्वारा लगातार दिए जा रहे भड़काऊ बयानों के खिलाफ तत्काल कदम उठाएं।’’ चाल्सा की घटना पर रोष व्यक्त करते हुए बनर्जी ने कहा कि वह अपनी सांसद पेंशन या विधायक या मुख्यमंत्री के रूप में वेतन भी नहीं लेती हैं। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा था, ‘मैं अपनी खुद की कार में यात्रा करती हूं और सरकारी वाहन का उपयोग नहीं करती। मैं साधारण कपड़े पहनती हूं और सादा जीवन जीती हूं। मैं एक कप चाय जैसे खर्चों का भी भुगतान करती हूं।’
[metaslider id="347522"]