उत्तर प्रदेश । प्रदेश के बुलंदशहर, में एक मजदूर के बेटे पवन कुमार ने यूपीएससी 2023 परीक्षा उत्तीर्ण कर AIR-239 हासिल की।
पवन कुमार ने बताया, “…यह मेरा तीसरा प्रयास था। मेरी सफलता में मेरे परिवार का बहुत बड़ा योगदान है…परीक्षा कठिन है और पाठ्यक्रम बहुत बड़ा है, लेकिन ये असंभव नहीं है। कोचिंग लेना भी जरूरी नहीं है। मेरे परिवार के हालत ऐसी नहीं थे कि मैं महंगी कोचिंग ले पाऊं। मैंने ज्यादातर सेल्फ स्टडी की थी…दृढ़ता बहुत महत्वपूर्ण है।”
पवन कुमार के यूपीएससी 2023 परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उनकी मां सुमन देवी ने बताया, “अच्छी बात है कि आज यहां तक आ गए हैं। हमारे छप्पर से बारिश में पानी गिरता है। बहुत परेशानी होती है… हम मेहनत मज़दूरी करके यहां तक पहुंचे हैं…पवन भी यहीं पढ़ाई करता था।”
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]