Today Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी, जानें दाम…

Petrol Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 17 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल के नए दामों को जारी कर दिया है. देश भर में सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें सामने आई हैं. आपको बता दें कि ईरान-इजराइल युद्ध के कारण कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. कच्चा तेल 90 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है. वहीं इसके 100 डॉलर तक तक जाने की संभावना बनी हुई है.

आज ब्रेंट क्रूड 90.03 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई 85.35 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. अगले कुछ दिनों में कच्चे तेल के दाम 100 डॉलर के स्तर को पार कर सकते हैं. हालांकि, देश में ईंधन की कीमतें स्थिर हैं.  इनमें अधिक बदलाव देखा नहीं गया है. सबसे सस्ता पेट्रोल आज देश में पेट्रोल पोर्टब्लेयर में मिल रहा है. यहां पर  पेट्रोल 82.42 रुपये और डीजल 78.01 रुपये लीटर बिक रहा है. लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 94.65 रुपये और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर है. मेरठ में पेट्रोल 94.43 और डीजल 87.49 रुपये लीटर है. जयपुर में पेट्रोल 104.88 रुपये पर है.

जानें देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम 

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 94.72 रुपये है, वहीं डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर हैं.

मुंबई में पेट्रोल के दाम 104.21 रुपये है, वहीं डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है.

कोलकाता में पेट्रोल के दाम 103.94 रुपये है. वहीं डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर है.

पेट्रोल के दाम चेन्नई में 100.75 रुपये है, वहीं डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर है.

पेट्रोल की खपत अप्रैल माह में सात फीसद बढ़ी 

आपको बता दें कि देश में पेट्रोल की खपत बढ़ी है. अप्रैल के माह के पहले पखवाड़े में सात फीसद बढ़ गई. वहीं डीजल की बिक्री में 9.5 फीसद तक गिरी है. पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनियों के आंकड़ों से पता चलता है कि गर्मी के मौसम की शुरुआत से पहले पेट्रोल और डीजल बिक्री के परस्पर विरोधी आंकड़े सामने आए हैं. तीनों सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों का ईंधन बाजार के 90 प्रतिशत भाग पर नियंत्रण करता है. 

आंकड़ों से ये पता चलता है कि एक से 15 अप्रैल के बीच पेट्रोल की बिक्री में बढ़ोतरी हुई. ये 12.2 लाख टन हो गई. वहीं बीते वर्ष समान अवधि में यह 11.4 लाख टन तक थी. वहीं इस दौरान में डीजल की मांग 9.5 प्रतिशत घटकर 31.4 लाख टन रह गई. पेट्रोल की कीमतों में कटौती से निजी वाहनों के बढ़ने से बिक्री की उम्मीद है. मगर फसल कटाई के मौसम के साथ गर्मी बढ़ने पर डीजल की मांग बढ़ने का अनुमान है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]