हरदीबाजार में रामनवमी पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा

कोरबा/ हरदीबाजार, 16 अप्रैल- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत हरदीबाजार में रामनवमी के पावन अवसर पर सर्व हिंदू समाज के द्वारा हरदीबाजार में भव्य शोभायात्रा निकाला जाना है जिसमें झांकी, रथ, दूरदूली बाजा, कटप्पा ,बाहुबली हनुमान ,कर्मा नृत्य दल, धुमाल ,डीजे के साथ भव्य शंखनाथ के साथ पैदल, बाइक व कार आदि सभी शामिल रहेंगे।

यह भव्य शोभायात्रा रामनवमी 17 अप्रैल 2024 दिन बुधवार समय 4:00 बजे से स्थान लीलागर नदी तट पर स्थित राम जानकी मंदिर प्रांगण हरदीबाजार से पूजा पाठ करके भव्य झांकी के साथ कॉलेज चौक से बस स्टैंड होते हुए बजरंग चौक संकट मोचन हनुमान मंदिर सराईसिंगार पहुंचेगी। यहां पर इस भव्य शोभायात्रा का समापन होगा। सर्व हिंदू समाज व हिंदू संगठन हरदीबाजार के द्वारा सभी राम भक्त व हनुमान भक्तों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई है।

इस भव्य शोभा यात्रा की तैयारी काफी दिनों से किया जा रहा है रोड पर जगह-जगह स्पेशल लाइट व झंडे की व्यवस्था की गई है। इस भव्य शोभायात्रा पर स्पेशल झाँकी रायपुर के द्वारा, कटप्पा उड़ीसा के द्वारा, उड़ीसा का स्पेशल दुलदुली बाजा, दुर्ग का बाहुबली हनुमान जी एवं महिला कर्मा नृत्य दल करतला व विशेष रथ आकर्षण का केंद्र रहेंगे। हरदीबाजार में इस रामनवमी के पावन पर्व पर ज़ोर-शोर से तैयारी युवाओं के द्वारा की जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]