350 करोड़ी फिल्म बनी मुसीबत! शाहिद-Ranbir को बड़ी फिल्म देने वाले डायरेक्टर के इस एक्टर के साथ ये क्या हुआ?

मुंबई : डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने कबीर सिंह और एनिमल जैसी सुपरहिट फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज की हैं. रणबीर कपूर और शाहिद कपूर की इन फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई भी की है. लेकिन डायरेक्टर के साथ काम करने वाले एक एक्टर को एक प्रोजेक्ट से इसलिए बाहर निकाल दिया गया, क्योंकि उन्होंने कबीर सिंह में काम किया था.

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में इस वक्त एल्फा मेल वाली फिल्मों को काफी पसंद किया जा रहा है. हालांकि इस तरफ की फिल्मों और इन प्रोजेक्ट्स में काम करने वाले एक्टर्स पर कई तरह के सवाल भी उठ चुके हैं. खासतौर पर डायरेक्टर Sandeep Reddy Vanga की दो सुपरहिट फिल्मों पर जमकर डिबेट हो चुकी है. Shahid Kapoor के साथ Kabir Singh और Ranbir Kapoor के साथ Animal बनाने वाले संदीप रेड्डी वांगा के एक एक्टर को एक फिल्म से सिर्फ इसलिए रिजेक्ट कर दिया गया, क्योंकि वो एक्टर 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्म कबीर सिंह का हिस्सा था.

हाल ही में संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी फिल्म में काम करने वाले एक एक्टर से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा किा. कोमल नाहटा के साथ एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने खुलासा किया कि फिल्म कबीर सिंह का एक एक्टर मुंबई में एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के लिए ऑडिशन देने गया था, लेकिन उन्हें ये कहकर रिजेक्ट कर दिया गया कि वो कबीर सिंह में शामिल थे, जिसके चलते उन्हें कास्ट नहीं किया जा सकता.

संदीप रेड्डी वांगा ने सुनाया चौकाने वाला किस्सा
डायरेक्टर संदीप ने प्रोडक्शन हाउस और एक्टर के नाम का खुलासा तो नहीं किया, लेकिन उन्होंने इस पर अपनी निराशा जाहिर की. डायरेक्टर के अनुसार, एक्टर को सिर्फ इसलिए रिजेक्ट कर दिया गया क्योंकि वह कबीर सिंह का हिस्सा थे, एक ऐसी फिल्म जिसके रिलीज होने के पर कई बहसें छीड़ीं थीं. फिल्म की सक्सेस के बावजूद, शाहिद कपूर के लीड कैरेक्टर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. एल्फा मेल या टॉक्सिक मर्दानगी वाले इस किरदार को आलोचना का भी सामना करना पड़ा था.

प्रोडक्शन हाउस की हरकत से नाराज डायरेक्टर
खबरों की माने तो एक्टर ने कथित तौर पर रिजेक्शन की जानकारी देने के लिए संदीप रेड्डी वांगा को फोन किया. डायरेक्टर ने इस हरकत पर सवाल उठाते हुए बात की. उन्होंने कहा कि अगर प्रोडक्शन हाउस की कबीर सिंह के एक्टर्स के खिलाफ इतनी सख्त नीतियां हैं, तो उन्हें बड़े सितारों पर भी वही नियम लागू करना चाहिए, जिन्होंने उनके साथ बाकी प्रोजेक्ट्स पर काम किया है. वांगा ने कहा, ”तुझे वापस लोगों को बोलना चाहिए था कि अब संदीप रणबीर कपूर के साथ काम कर रहे हैं. रणबीर कपूर से भी यही बात कहें. तृप्ति डिमरी को न लें. रश्मिका को मत लो. विशाल मिश्रा के साथ काम न करें, जिन्होंने मेरे लिए गाने बनाए थे.”

error: Content is protected !!