रायपुर। राजधानी में लगातार अपराध (Crime) बढ़ते ही जा रहे हैं। इस बीच, शहर के जयस्तंभ चौक (Jaistambh Chawk) के पास आज दिनदहाड़े महिला के साथ चैन स्नेचिंग (chain snatching) की घटना हुई है, जिसके बाद दोनों बाइक सवार चोर (Thief) फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी (CCTV) के आधार पर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार कार्पाेरेटिव बैंक (co-operative bank) में कार्यरत किरण बालो खलखो अपने अन्य तीन महिला सहकर्मियों के साथ सहकारिता कर्मी संघ की ओर से आयोजित पार्टी में शामिल होने जा रही थी। इस दौरान लाल गंगा की ओर से मोटरसाइकिल में आए 2 अज्ञात लुटेरे किरण बाला खलखो के गले से चैन छीनकर फरार हो गए।
इस पूरी वारदात के बाद गोलबाजार पुलिस (Golbajar police) और सायबर सेल (cyber cell) की संयुक्त टीम लुटेरों की तलाश में जुट गई है। महिला के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात का सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) सामने आया है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गोलबाजार थाना पुलिस (Golbajar police) ने बताया कि जयस्तंभ चौक (Jaistambh Chawk) के पास चेन स्नेचिंग (chain snatching) की वारदात हुई है। बाइक सवार 2 अज्ञात लुटेरों में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बाइक आंध्रप्रदेश पासिंग बताई जा रही है। पूरे मामले में जांच जारी है।
[metaslider id="347522"]