BJP vs Congress Manifesto : भाजपा का संकल्प पत्र vs कांग्रेस का न्याय पत्र, जानिए दोनों की क्या हैं खास बातें?

Lok Sabha Chunav 2024: भाजपा ने रविवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, जिसे पार्टी ने ‘संकल्प पत्र’ का नाम दिया है। पीएम नरेन्द्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी के तमाम बड़े मंत्री और नेताओं की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी किया गया।

इससे पहले कांग्रेस ने भी न्याय पत्र के नाम से 5 अप्रैल को अपना घोषणा पत्र जारी किया था। भाजपा ने जहां अपने घोषणा पत्र में पुरानी योजनाओं को जारी रखने, उनका दायरा बढ़ाने, 2047 तक विकसित भारत बनाने समेत कई बड़े वादे किए हैं। वहीं कांग्रेस ने अपने न्याय पत्र में सामाजिक न्याय के साथ युवाओं, महिलाओं और किसानों को केन्द्र में रखकर कई बड़े वादे किए हैं। जानिए भाजपा और कांग्रेस दोनों के घोषणापत्र में तुलनात्मक रूप से क्या हैं खास बातें।

भाजपा के संकल्प पत्र की खास बातेंकांग्रेस के न्याय पत्र की खास बातें
फ्री बिजली और 5 साल तक मुफ्त राशन की व्यवस्था जारी रहेगी।कांग्रेस ने न्याय पत्र में वादा किया कि वह आरक्षण की सीमा को खत्म कर रिजर्वेशन कोटा बढ़ाएगी।
बीजेपी के आज जारी हुए संकल्प पत्र के ​अनुसार आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे।महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 50 फीसदी तक आरक्षण और गरीब लड़कियों को सालाना1 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।
भाजपा के संकल्प पत्र के अनुसार मुद्रा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की जाएगी।30 लाख सरकारी नौकरी का वादा। साथ ही युवाओं को ग्रेजुएशन के बाद पहली नौकरी सरकार दिलाएगी, इसका एलान।
समान नागरिक सहिंता लागू करने का वादा। वन नेशन, वन इलेक्शन लागू करने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे। भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।कांग्रेस के न्याय पत्र के अनुसार न्यूनतम मजदूरी बढ़ाकर 400 रुपए प्रतिदिन की जाएगी। 
आयुष्मान भारत योजना में 70 वर्ष की आयु के ऊपर के सभी बुजुर्गों को शामिल किया जाएगा। साथ ही ट्रांसजेंडर को भी योजना के दायरे में लाया जाएगा। कांग्रेस ने अपने न्याय पत्र में वादा किया है कि सत्ता में आई तो किसानों के लिए एमएसपी कानून बनाया जाएगा।
संकल्प पत्र के मुताबिक बीजेपी दिव्यांगजनों को पीएम आवास योजना में प्राथमिकता देगी। जातिगत जनगणना कराने, एक साल में एससी, एसटी और ओबीसी के रिक्त पदों को भरने का वादा।
3 करोड़ लखपति दीदी बनाने की गारंटी।25 लाख रुपए का फ्री स्वास्थ्य बीमा कराने का वादा।
उज्जवला योजना, सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, जन औषधि केन्द्र जैसी प्रमुख योजनाएं  जारी रहेंगी। एससी, एसटी छात्रों के लिए आवासीय विद्यालय का नेटवर्क खड़ा किया जाएगा और ब्लॉक स्तर पर  इसका विस्तार किया जाएगा।
700 से ज्यादा एकलव्य स्कूल बनाए जाएंगे, अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन के अलावा उत्तर, दक्षिण और पूर्वी भारत समेत चारों दिशाओं में बुलेट ट्रेन चलाई जाएंगी। घरो में सस्ती पाइपलाइन गैस उपलब्ध कराने की दिशा में काम होगा।कांग्रेस ने 10 न्याय का वादा किया है, इनमें हिस्सेदारी न्याय,  युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय, संविधानिक न्याय, आर्थिक न्याय, राज्य न्याय, रक्षा न्याय, पर्यावरण न्याय शामिल है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]